लखनऊ: लोहिया संस्थान में जरूरतमंदों को बिना डोनर दो दिन मिलेगा खून
लखनऊ। राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 14 व 15 अगस्त के दिन जरूरतमंदों को बिना डोनर के खून मिलेगा। इस बात की जानकारी लोहिया संस्थान की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है। दरअसल,आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 14 अगस्त के दिन यानी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस …
लखनऊ। राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 14 व 15 अगस्त के दिन जरूरतमंदों को बिना डोनर के खून मिलेगा। इस बात की जानकारी लोहिया संस्थान की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है। दरअसल,आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 14 अगस्त के दिन यानी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन लोहिया संस्थान में जरूरतमंद मरीजों को बिना डोनर खून मिल सकेगा।
यह सराहनीय पहल लोहिया संस्थान के हास्पिटल ब्लाक स्थित ब्लड बैंक की तरफ से किया जा रहा है। 14 एवं 15 अगस्त को जरूरतमन्द मरीजों को ब्लड ग्रुप की उपलब्धता के आधार पर रक्त तथा रक्त अवयव उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अलावा 14 अगस्त को पुलिस मित्र की ओर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन ब्लड बैंक में किया जा रहा है।
यह पहली बार नहीं है जब लोहिया संस्थान में जरूरतमंद मरीजों को बिना डोनर के खून मिल रहा हो,इससे पहले भी लोहिया संस्थान हर साल गणतंत्र दिवस, दो अक्टूबर, 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व बिना किसी डोनर के जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराता रहा है। दो दिन तक बिना डोनर के मिलने वाला खून नि:शुल्क दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-अमृत विचार की खबर का असर : लोहिया संस्थान के स्वास्थ्यकर्मियों को मिला वेतन
