रुद्रपुर: नवजात बच्ची की मौत पर परिजनों का हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर के सिविल लाइन स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार देर रात नवजात बच्ची की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों व प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जिससे बच्ची की मृत्यु हो गई। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के आरोपों को बेबुनियाद …

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर के सिविल लाइन स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार देर रात नवजात बच्ची की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों व प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जिससे बच्ची की मृत्यु हो गई। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

जानकारी के अनुसार आवास विकास निवासी शादाब हुसैन की पत्नी ने डॉ. कॉलोनी स्थित एक महिला चिकित्सक के नर्सिग होम में कुछ दिन पूर्व एक बच्ची को जन्म दिया था। परिजनों का कहना था कि एहतियातन बच्ची को दूसरे अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ को भी दिखाया। जहां उन्होंने बताया कि बच्ची के पेट में गंदा पानी जाने से वह रो नहीं रही है।

उनके अस्पताल में गहन चिकित्सा देने की व्यवस्था नहीं है। जिस पर परिजनों ने बच्चों को सिविल लाइन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। परिजनों को आरोप है कि अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्ची के इलाज और जांच के नाम पर सवा लाख रुपये जमा करा लिये। 12 अगस्त को उनकी सहमति के बिना बच्ची को बरेली के बाल रोग विशेषज्ञ के यहां रेफर कर दिया गया। जबकि उन्हें बच्ची की कंडीशन के बारे में कोई सही जानकारी नहीं दी गई।

बरेली ले जाने पर वहां के चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन बच्ची का शव लेकर वापस रुद्रपुर उसी अस्पताल में पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंनें अस्पताल के चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की। जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।

उधर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची की स्थिति की सही जानकारी परिजनों को बता दी गई थी। उनके पास अत्याधुनिक मशीन नहीं होने के कारण बच्ची को बरेली के लिए रेफर किया गया था। अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि परिजनों ने अस्पताल के कार्य में बाधा डालते हुए स्टॉफ के साथ मारपीट भी की है। एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि मामले में परिजन व अस्पताल प्रबंधन की ओर एक-दूसर के खिलाफ तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

संबंधित समाचार