सीबीआई ने राजस्व विभाग के अधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोप में किया गिरफ्तार

सीबीआई ने राजस्व विभाग के अधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोप में किया गिरफ्तार

श्रीनगर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को एक राजस्व अधिकारी को भूमि के दस्तावेज जारी करने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई की एक टीम ने जम्मू जिले के मीरान साहिब में तैनात अजय कुमार को शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये मांगने और …

श्रीनगर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को एक राजस्व अधिकारी को भूमि के दस्तावेज जारी करने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई की एक टीम ने जम्मू जिले के मीरान साहिब में तैनात अजय कुमार को शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। उसने कथित तौर पर भूमि रिकॉर्ड जारी करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी।

उन्होंने कहा कि इसका 25-25 हजार की दो किस्तों में भुगतान किया जाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को 25 हजार रुपये लेते हुए हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान आरोपी से दो लाख रुपए नकद बरामद किए गए। आरोपी को जम्मू में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया।

ये भी पढ़ें- पंजाब में दशकों पुराने कानून का हुआ अंत, राज्यपाल ने ‘वन विधायक वन पेंशन’ बिल को दी मंजूरी

ताजा समाचार

अलीगढ़: खंडहर में बेहोश मिलीं मेरठ की दो नाबालिग लड़कियां, बंधे हुए थे हाथ-पैर, जानिए पूरा मामला
Kanpur: सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान ने बच्चों को दिया एकाग्रता का संदेश
बलिया: नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर मांगी 10 करोड़ रुपये की रंगदारी
पीलीभीत: ग्रामीण से बोले मिल जाएगा कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन...ठगे 2.40 लाख रूपये
लक्ष्य तय करने से मिलेगी सफलता: रामचंद्र
पीलीभीत: 500 रूपये की चोरी में किसी ने दे दी पांच लाख की सूचना..फिर दौड़े जिम्मेदार