बहराइच: पूर्व छात्र ने विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए दिया एक लाख अनुदान
बहराइच। ठाकुर भगौती सिंह इंटर कालेज के पूर्व छात्र ने पिता की इच्छा अनुसार विद्यालय के जीर्णोधार के लिए एक लाख रुपए का चेक दिया है। इसको लेकर विद्यालय परिवार के साथ छात्र भी खुश हैं। जरवल रोड में स्थित ठाकुर भगौती सिह किसान इण्टर कालेज के पूर्व छात्र एवं सीनियर कंसेल्टेंट टाटा कंसल्टेंसी लखनऊ …
बहराइच। ठाकुर भगौती सिंह इंटर कालेज के पूर्व छात्र ने पिता की इच्छा अनुसार विद्यालय के जीर्णोधार के लिए एक लाख रुपए का चेक दिया है। इसको लेकर विद्यालय परिवार के साथ छात्र भी खुश हैं। जरवल रोड में स्थित ठाकुर भगौती सिह किसान इण्टर कालेज के पूर्व छात्र एवं सीनियर कंसेल्टेंट टाटा कंसल्टेंसी लखनऊ में सेवारत गिरीश चंद अग्निहोत्री ने अपने स्वर्गीय पिता के इच्छा स्वरूप विद्यालय के जीर्णोद्वार के लिए विद्यालय प्रबंध तंत्र को एक लाख रूपये की सहायता चेक प्रदान किया है।

लगभग सात दशक पूर्व स्थापित विद्यालय भवन का निर्माण क्षेत्र के गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान से आंशिक कटौती के प्रावधान से कराया गया था। उक्त विद्यालय सरकार द्वारा वित्त पोषित है। विद्यालय के दो मंजिला भव्य भवन में लगभग तीन दर्जन से अधिक क्लास रूम, लाइब्रेरी, विज्ञान प्रयोगशाला, स्टाफ रूम, एनसीसी रूम, बालिका प्रतीक्षालय एवं कार्यालय प्रधानाचार्य कक्ष बने हुए हैं किंतु भवन के रख रखाव के लिए पर्याप्त बजट का कोई स्रोत नहीं है। जिसके कारण कालांतर में देख रेख की समुचित व्यवस्था के अभाव में विद्यालय भवन जीर्ण शीर्ण हो चुका है।
जिसके जीर्णोद्धार के लिए अपने सीमित साधनों में प्रयासरत है कई बार सामूहिक सहयोग की अपील प्रबंध कमेटी कर चुकी है जिसे संज्ञान में लेकर विद्यालय के पूर्व छात्र गिरीश चंद्र अग्निहोत्री निवासी ग्राम परसोहर द्वारा विद्यालय के जिर्णोद्वार के लिए एक लाख रूपये का चेक देकर प्रबंधतंत्र को संजीवनी प्रदान की है। अग्निहोत्री के पिता पूर्व में इसी विद्यालय के प्रधानाचार्य भी रह चुके हैं, और उनके पिता का बीते दो अगस्त को निधन हो गया था। इस दौरान उनके छोटे भाई अनूप प्रकाश, प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य विनोद कुमार मिश्रा, कुँवर आनंद प्रताप सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: विज्ञान प्रयोगशाला को आधुनिक बनाने के लिये पूर्व छात्र ने दिये पांच लाख
