Har Ghar Tiranga: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट के बीच आमिर खान ने भी फहराया तिरंगा

Har Ghar Tiranga: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट के बीच आमिर खान ने भी फहराया तिरंगा

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ एक तरफ जहां ‘सुपर फ्लॉप’ हो चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर आमिर ने अपने घर की बालकनी पर तिरंगा फहरा चुके हैं। अभिनेता ने शुक्रवार (13 अगस्त 2022) को केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ते हुए मुंबई स्थित अपने …

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ एक तरफ जहां ‘सुपर फ्लॉप’ हो चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर आमिर ने अपने घर की बालकनी पर तिरंगा फहरा चुके हैं। अभिनेता ने शुक्रवार (13 अगस्त 2022) को केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ते हुए मुंबई स्थित अपने घर पर तिरंगा लहराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर अपनी बेटी इरा खान के साथ बालकनी में खड़े नजर आए। उनके घर की रेलिंग के पास तिरंगा भी देखा गया।

आमिर खान के घर पर तिरंगा

देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्र सरकार हर घर तिरंगा अभियान चला रही है। इसी अभियान से जुड़ते हुए आमिर खान ने अपने घर की बालकनी में तिरंगा झंडा फहराया है। अपनी फिल्म की रिलीज से पहले भी खान राष्ट्र के प्रति प्यार दिखाते हुए लोगों से अपनी फिल्म देखने की अपील करते रहे।

जनता ने हालांकि आमिर खान की बात को दिल से नहीं लिया। यही कारण है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ आमिर की अब तक की सबसे बड़ी ‘डिजास्टर’ फिल्म साबित हो रही है। पूर्व में अभिनेता के देशविरोधी बयानों के चलते इस फिल्म का जबरदस्त बॉयकॉट किया गया। IMDb के अनुसार ये फिल्म बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ की अब तक की सबसे लोएस्ट रेटेड फिल्म है। इसको खान की सबसे बुरी साबित हुई फिल्में ‘मेला’ और ‘धूम-3’ से भी कम रेटिंग मिली है।

इस बीच आमिर खान और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है। अभिनेता पर फिल्म के जरिए भारतीय सेना का अपना करने और हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। इस फिल्म में मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति को कारगिल युद्ध में लड़ने की अनुमति दी गई है। वहीं फिल्म में आमिर का एक डायलॉग है ‘पूजा-पाठ से मलेरिया फैलता है, दंगे होते हैं’। जिस पर आपत्ति जताई गई है।

यह भी पढ़ें:-Laal Singh Chaddha: सिनेमाघरों में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा, जानिए कैसी है फिल्म की कहानी