J&K: सरकार का बड़ा एक्शन, बिट्टा कराटे की पत्नी सहित चार कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर सरकार ने आतंकी वित्तपोषण के मामले में गिरफ्तार बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त किए गए चार कर्मचारियों में पाकिस्तान के हिज्बुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन का बेटा सैयद अब्दुल मुईद भी शामिल है। बता दें कि जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के टॉप …
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर सरकार ने आतंकी वित्तपोषण के मामले में गिरफ्तार बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त किए गए चार कर्मचारियों में पाकिस्तान के हिज्बुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन का बेटा सैयद अब्दुल मुईद भी शामिल है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के टॉप आतंकवादी फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे की पत्नी असबाह आरजूमंद खान 2011 बैच की JKAS अधिकारी हैं। इसके अलावा, मुहीत अहमद भट कश्मीर विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक-डी के तौर पर पोस्टेड था। माजिद हुसैन कादरी कश्मीर विश्वविद्यालय में वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर और सैयद सलाहुद्दीन का बेटा सैयद अब्दुल मुईद IT, JKEDI में मैनेजर था। इन सभी को संविधान के अनुच्छेद 311 को लागू करके हटाया गया है।
कौन है बिट्टा कराटे की पत्नी?
1990 के दशक में घाटी में कश्मीरी पंडितों की सामूहिक हत्याओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादी बिट्टा कराटे ने 2011 में कश्मीर प्रशासनिक सेवा (केएएस) की अधिकारी असबाह अर्जुमंद खान से शादी कर ली। 1999 में कश्मीर विश्वविद्यालय से जन संचार और पत्रकारिता में एमए की डिग्री प्राप्त करने वाली असबाह खान ने 2007 तक कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक एडिटर के रूप में काम किया। 2009 में, खान ने कश्मीर प्रशासनिक सेवा (केएएस) परीक्षा उत्तीर्ण की और बाद में सामान्य प्रशासनिक विभाग में तैनात हुई। बाद में असबाह खान ने जर्मनी से Peace and Conflict Studies का एक कोर्स भी किया।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस MLA ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा- ‘नौकरी के लिए लड़कियों को सोना पड़ता है’
