बरेली: एमजेपीआरयू में पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 अगस्त, जानें डिटेल्स

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक में प्रवेश के लिए 29 जुलाई से पंजीकरण हो रहे हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। अब सिर्फ 10 दिन ही शेष बचे हैं। विश्वविद्यालय पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम तक 53 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। …

बरेली,अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक में प्रवेश के लिए 29 जुलाई से पंजीकरण हो रहे हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। अब सिर्फ 10 दिन ही शेष बचे हैं। विश्वविद्यालय पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम तक 53 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।

उसमें सबसे अधिक 60 फीसदी बीए में 32 हजार से अधिक हुए हैं। 40 फीसदी पंजीकरण अन्य पाठ्यक्रमों में हुए हैं। इसमें भी 17 फीसदी बीएससी जीव विज्ञान में हुए हैं। 15 दिनों में कम संख्या में पंजीकरण हुए हैं, इसकी वजह कॉलेज से जुड़े लोग विश्वविद्यालय के पंजीकरण फार्म को बता रहे हैं।

बता रहे हैं कि फार्म कई पेज का है। इसमें कई ऐसी जानकारियां भी मांगी जा रही हैं, जो कॉलेज में प्रवेश के समय मांगी जाती हैं। इसके अलावा फार्म सबमिट करने पर पता चलता है कि कुछ ऑप्शन ऐसे थे जो छूट गए हैं। इसमें छात्रों को समय काफी लगता है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार बीए में 32333, बीकॉम में 3929, बीएससी जीव विज्ञान में 9228, बीएससी गणित में 3208, बीएएलएलबी में 530, बीबीए में 1005, बीसीए में 651, बीकॉम ऑनर्स में 521, बीएससी गृह विज्ञान में 451 और बीएससी कृषि में 906 प्रवेश पंजीकरण हुए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर तिरंगा रैली निकाली

 

संबंधित समाचार