बरेली: देश भक्ति गीतों और तिरंगे के साथ निकाली प्रभात फेरी
बरेली, अमृत विचार । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जीआरपी और आरपीएफ द्वारा तमाम कार्यक्रम किए जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से जंक्शन पर प्रभात फेरी निकाले हुए मार्च किया। प्लेटफार्म से लेकर पूरे सर्क्युलेटिंग एरिया में तिरंगे के साथ जीआरपी और आरपीएफ का स्टाफ घूमा। इस दौरान …
बरेली, अमृत विचार । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जीआरपी और आरपीएफ द्वारा तमाम कार्यक्रम किए जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से जंक्शन पर प्रभात फेरी निकाले हुए मार्च किया। प्लेटफार्म से लेकर पूरे सर्क्युलेटिंग एरिया में तिरंगे के साथ जीआरपी और आरपीएफ का स्टाफ घूमा। इस दौरान देश भक्ति के तराने गाए गए। साथ ही यात्रियों से तिरंगा लगाने की अपील की गई। जीआरपी निरीक्षक धर्मेंद्र संधु ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस तक इसी प्रकार से कार्यक्रम किए जाते रहेंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: कर्मयोगी मिशन की धज्जियां उड़ा रहे हैं झगड़ालू रेलकर्मी
