बिजनौर : कार व बाइक की भिड़ंत में मां-बेटे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चांदपुर (बिजनौर),अमृत विचार।  धनौरा मार्ग स्थित ग्राम दरबाड़ा के निकट हुई कार व बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार मां बेटे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। घटना के बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो …

चांदपुर (बिजनौर),अमृत विचार।  धनौरा मार्ग स्थित ग्राम दरबाड़ा के निकट हुई कार व बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार मां बेटे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। घटना के बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

धनौरा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर निवासी रवि पुत्र यादराम गुरुवार को मां बिमलेश के साथ बाइक से बिजनौर अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। शुक्रवार दोपहर वह दोनों बाइक से ही वापस अपने गांव की ओर जा रहे थे। जब उसकी बाइक ग्राम दरबाड़ा के निकट पहुंची तो विपरीत दिशा से आई तेज रफ्तार कार की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बाइक सवार रवि व उसकी मां बिमलेश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये । कुछ ही देर बाद उनकी मौत भी हो गई।

घटना के बाद चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को घायल समझते हुए इलाज के लिए सीएचसी स्याउ भिजवाया। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कर्मियों ने मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन के जरिये उनकी शिनाख्त करते हुए घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलने के आधा घंटा बाद ही परिजन सीएचसी स्याउ पहुंच गये। मां बेटे का शव देख परिजनो में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें:-बिजनौर : हर घर तिरंगा फहराने के लिए निकाली जागरूकता रैली, डीआई और एसपी रहे शामिल

 

संबंधित समाचार