बरेली: बलुपुरा गांव के लोगों ने बिजली घर के मेन गेट पर ठोका ताला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से बलुपुरा गांव के लोग बिजली की समस्या से जुझ रहे हैं। वह इस समस्या से निजात पाने के लिए अब उग्र प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए और बिजली घर की तरफ निकल पड़े। ग्रामीणों ने बिजली घर के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का …

बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से बलुपुरा गांव के लोग बिजली की समस्या से जुझ रहे हैं। वह इस समस्या से निजात पाने के लिए अब उग्र प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए और बिजली घर की तरफ निकल पड़े। ग्रामीणों ने बिजली घर के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का कहना था कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। घटना की सूचना पर जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए।

मीरगंज गांव बलुपुरा के ग्रामीणों ने बताया आठ-दस दिन से गांव की बिजली व्यवस्था चरमरा चुकी है। जिससे गांव की जनता त्रस्त है, लोगों में आक्रोश व्याप्त है। गांव में लोड अधिक होने पर ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है। जब तक उन्हें इस समस्या से निजात नहीं मिलेगी वह इसी तरह से प्रदर्शन करते रहेगें। इस बारे में जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने बताया गांव वाले दस बार बिजली घर पर धरना दे चुके हैं। गांव की विद्युत सप्लाई के लिए 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। आए दिन वह फुंक जाता है। लोड ज्यादा होने के कारण कई बार इसको बढ़ाने की मांग की है। गांव के लोग इसको लेकर चंदा तक कर के बिजली विभाग को दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: पुरानी रंजिश में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, परिवार में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार