इस बैंक ने लाइफ मिशन परियोजना के लिए दान दी 1.55 एकड़ भूमि, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

तिरुवनंतपुरम। फेडरल बैंक ने देश की आजादी के 75 वर्ष का जश्म मनाने के हिस्से के रूप में केरल सरकार को 1.55 एकड़ भूमि दान दी है जिस पर बेघर लोगों के लिए घरों का निर्माण किया जाएगा। यह भूमि राज्य सरकार की ‘लाइफ मिशन’ परियोजना के लिए दी गई है। 40 परिवारों को लाभ …

तिरुवनंतपुरम। फेडरल बैंक ने देश की आजादी के 75 वर्ष का जश्म मनाने के हिस्से के रूप में केरल सरकार को 1.55 एकड़ भूमि दान दी है जिस पर बेघर लोगों के लिए घरों का निर्माण किया जाएगा। यह भूमि राज्य सरकार की ‘लाइफ मिशन’ परियोजना के लिए दी गई है।

40 परिवारों को लाभ
यह बेघरों और भूमिहीन लोगों को नि:शुल्क आवास देने से जुड़ी योजना है। बैंक ने एक बयान जारी करके बताया कि एर्नाकुलम जिले में स्थित 1.55 एकड़ भूमि के दस्तावेज बैंक के स्वतंत्र निदेशक एवं चेयरमैन सी बालगोपाल ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को सौंपे। इसमें बताया गया कि कम से कम 40 परिवारों को इस योजना से लाभ मिलेगा।

साल 2016 में शुरू हुई परियोजना
बता दें कि एलडीएफ सरकार द्वारा 28 सितंबर 2016 को राज्य में सभी भूमिहीन और बेघर परिवारों को आवास सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘लाइफ मिशन’ (आजीविका और वित्तीय अधिकारिता मिशन) शुरू किया गया था। परियोजना के तहत सरकारी धन, प्रायोजन और स्थानीय स्व-सरकारी संस्थानों के धन का उपयोग करके बेघर और गरीब लोगों को घर प्रदान किया जाना है।

ये भी पढ़ें- अब विपक्ष को एकजुट करेंगे सीएम नीतीश, पीएम पद को लेकर कही ये बात

संबंधित समाचार