रुद्रपुर: विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर निवासी एक महिला ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि अक्टूबर 2020 में उसका विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार रुद्रपुर निवासी शाहिद हसन के साथ हुआ था। विवाह में उसके परिवार वालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था। विवाह के कुछ समय बाद से ही उसका …

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर निवासी एक महिला ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि अक्टूबर 2020 में उसका विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार रुद्रपुर निवासी शाहिद हसन के साथ हुआ था। विवाह में उसके परिवार वालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था।

विवाह के कुछ समय बाद से ही उसका पति व ससुराली उसे दहेज के लिए उत्पीड़ित करने लगे और दहेज में एक बुलेट मोटरसाइकिल व दो लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर वह मारपीट पर उतारू हो गये। जुलाई 2021 को उसका पति उसे उसके मायके में घर के सामने गेट पर छोड़कर चला गया।

साथ ही कहा कि दहेज लेकर आयेगी तभी घर आना। जिसकी शिकायत उसने पुलिस से भी की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन महिला को कोर्ट की शरण में जाना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति व ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर