बाराबंकी : शिक्षकों ने बताया तिरंगे का महत्त्व, सुनाई बलिदान की कहानी
बाराबंकी, अमृत विचार। तिरंगा हमारी देश की आन बान और शान है यह उद्गार देवा रोड स्थित न्यू पल्वे हायर सेकंडरी स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि सैय्यद अरशद वारसी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत् आयोजित कार्यक्रम में कहीं । उन्होंने कहा जाति महजब के खांचों में बंध कर हम देश को कमजोर न …
बाराबंकी, अमृत विचार। तिरंगा हमारी देश की आन बान और शान है यह उद्गार देवा रोड स्थित न्यू पल्वे हायर सेकंडरी स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि सैय्यद अरशद वारसी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत् आयोजित कार्यक्रम में कहीं । उन्होंने कहा जाति महजब के खांचों में बंध कर हम देश को कमजोर न होने दें यही हमारा राष्ट्र के प्रति कर्तव्य है ।
प्रबन्धक अब्दुल रहमान ऊर्फ लल्लू ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को राष्ट्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी का बोध कराया और कहा हम सबका दायित्व है कि राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर इस अभियान का हिस्सा बने यह अभियान देश की अखंडता को प्रदर्शित करने का अभियान है । मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा नेता नवीन राठौर ने छात्र छात्राओं को बताया देश की अस्मिता और स्वाभिमान को बचाने के लिए हमारे वीर सपूतों ने बलिदान दिया और देश की आजादी लेकर रहे आज जरूरत है हम उनके बताए मार्ग पर चले।
इस बीच मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता ने छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया वह साथ में हर छात्र को बिस्किट चाकलेट उपहार के रूप में दिये । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महन्त वीपी दास , राजीव श्रीवास्तव , प्राचार्या न्यू प्लेवे , बबलू , सहित तमाम शिक्षक और शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।
यह भी पढ़ें –बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
