अयोध्या: बकाया रुपया मांगने पर पूर्व सैनिक व उसके साथी को पीटा
अयोध्या। जमीन के लिया दिया गया बकाया रुपया मांगने पर एक पूर्व सैनिक और उसके साथी को पीटे जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि तहरीर दिए जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया है। साल्हीपुर गांव निवासी पूर्व सैनिक दीपक सिंह का आरोप है कि फरवरी में …
अयोध्या। जमीन के लिया दिया गया बकाया रुपया मांगने पर एक पूर्व सैनिक और उसके साथी को पीटे जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि तहरीर दिए जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया है।
साल्हीपुर गांव निवासी पूर्व सैनिक दीपक सिंह का आरोप है कि फरवरी में गांव के ही सुशील मिश्रा को कुछ प्लाट खरीदने के लिए एक लाख रुपए दिया था। जब प्लाट नहीं दिला सके तब उन्होंने अपना पैसा वापस मांगना शुरू कर दिया। कई प्रयास के बाद एक बार 40 हजार रुपया दिया। शेष रुपए अभी तक वापस नहीं दिया।
आरोप है कि 6 अगस्त को उन्होंने अपने बकाए रुपए का तगादा किया तो सुशील बिगड़ गए और अपशब्द कहने लगे। इससे मना करने धमकाया और कहा कि आओ देख लेते हैं। उस समय वह फैजाबाद से लौट रहे थे। आरोप है कि जब वह चौरेबाजार कनावा मोड़ पर पहुंचे पहले से ही वहां मौजूद लगभग 4 लोगों ने बिना कुछ बात मारपीट की और 10 हजार रुपए नगद व सोने की जंजीर खींच लिया।
पीड़ित का कहना है कि उनके साथ राजन पुत्र स्वर्गीय आत्मा राम सिंह को भी मारपीटा। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार की है। पुलिस ने अभी केस नहीं दर्ज किया है। कोतवाल सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि जांच की जा रही है। उसके बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
पढ़ें-प्रयागराज : UPPCS प्रारंभिक परीक्षा में पूर्व सैनिकों को आरक्षण का मिलेगा लाभ….जानें कैसे
