लालू की लाडली ने फिर बीजेपी पर कसा तंज, कहा- तुम सरकार गिराओ तो मास्टर स्ट्रोक, हम बनाएं तो…
पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं और वार पलटवार लगातार जारी है। इस कड़ी में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि तुम सरकार गिराओ तो मास्टर स्ट्रोक और हम बनाएं तो गद्दार। बता दें कि जेडीयू-बीजेपी गठबंधन टूटने …
पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं और वार पलटवार लगातार जारी है। इस कड़ी में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि तुम सरकार गिराओ तो मास्टर स्ट्रोक और हम बनाएं तो गद्दार। बता दें कि जेडीयू-बीजेपी गठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि तुम्हारी भावना सच्ची हमारी झूठी, अगर तुम सरकार गिराओ मास्टर स्ट्रोक, हम समाजवादी सरकार बनाएं तो गद्दार। ये क्या बात हुई। तुम्हारी भावना सच्ची हमारी भावना झूठी। ये क्या हुई बात। उन्होंने कहा कि तुम गरीबों के राज को जंगलराज बताते हो, अपने असुरीराज को बुलाते हो मंगलराज।
तुम सरकार गिराओ मास्टर स्ट्रोक
हम समाजवादी सरकार बनाएं तो गद्दार..ये क्या हुई बात
तुम्हारी भावना सच्ची हमारी भावना झूठी..ये क्या हुई बात
गरीबों के राज को बताते हो जंगलराज
अपने असुरीराज को बुलाते हो मंगलराज.. pic.twitter.com/4EIRM5xsJ8— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 10, 2022
बीजेपी को बताया सत्ता का भूखा
इससे पहले लालू की लाडली ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कुछ दिन पहले ट्वीट किया था कि बीजेपी की सत्ता की भूख एक दिन उसे ले डूबेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेनधारी। रोहिणी ने ये ट्वीट नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने से पहले किए थे।
ये भी पढ़ें- अपनी ही सरकार पर बरसे भाजपा नेता, कहा- तिरंगे की कीमत गरीब का निवाला छीन कर वसूलना ‘शर्मनाक’
