बदायूं: दातागंज के स्वास्थ्य केंद्र गईं चार किशोरियां लापता, दिल्ली में मिली लोकेशन
बदायूं/दातागंज, अमृत विचार। कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव के एक परिवार की चार किशोरियां अचानक लापता हो गईं। सोमवार को पांच बहनें दवा लेने लिए दातागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। देर रात तक घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने जांच की …
बदायूं/दातागंज, अमृत विचार। कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव के एक परिवार की चार किशोरियां अचानक लापता हो गईं। सोमवार को पांच बहनें दवा लेने लिए दातागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। देर रात तक घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने जांच की तो किशोरियों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया। किशोरियों की लोकेशन दिल्ली के पड़पड़गंज में मिली। कोतवाली से दो दारोगा दिल्ली रवाना हो गए हैं।
क्षेत्र के गांव सिमरी वौरा निवासी अंजू (15) पुत्र लवकेश, कोमल (14) पुत्री कृष्णा, अंजलि (15) पुत्र नन्हें, आरती (15) पुत्र बृजवासी, शीतल सोमवार को सुबह के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दवा लेने और रक्षाबंधन की खरीदारी करने की बात कहकर घर निकली थीं। अंजलि, आरती, अंजू और कोमल पैदल और शीतल साइकिल से गांव से दातागंज आई थीं। जिन्होंने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दवा ली। चारों बहनों शीतल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छोड़कर बाजार जाने की बात कहकर चली गईं।
कहा कि थोड़ी देर में आ जाएंगी। शीतल अपनी बहनों का स्वास्थ्य केंद्र पर घंटों तक इंतजार करती रही। आसपास जाकर तलाश किया लेकिन बहनें कहीं नहीं मिलीं। सोमवार का शाम लगभग पांच बजे शीतल वापस घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन कस्बा दातागंज आए। इधर-उधर जाकर दुकानदार और अन्य लोगों से जानकारी की लेकिन कहीं भी पता नहीं चला। परिजनों ने रात भर अंजलि को फोन मिलाया लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। देर रात अचानक अंजलि का फोन मिल गया।
परिजनों की अंजलि से बात हुई। बताया जा रहा है कि किशोरियों ने नौकरी करने जाने की बात कही। परिजन रात में ही कोतवाली दातागंज गए और तहरीर देकर शिकायत की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। अंजलि का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगवा दिया। जिसकी लोकेशन दिल्ली में मिली। कोतवाली से दो दारोगा और परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए। प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि किशोरियों के जाने के कारण की जानकारी नहीं है। परिजनों की ओर से उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर की लोकेशन दिल्ली में मिली थी। पुलिस की टीम को दिल्ली भेजा गया है। किशोरियों को जल्द बरामद किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – बदायूं: 16 किलो 300 ग्राम डोडा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
