शाहजहांपुर: अवैध हथियार और फर्जी लाइसेंस के साथ हिस्ट्रीशीटर अधिवक्ता गिरफ्तार, एक दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज

शाहजहांपुर/रोजा, अमृत विचार। पत्नी को जान से मारने की नीयत से फायर झोंकना हिस्ट्रीशीटर अधिवक्ता को भारी पड़ गया। पीड़ित पत्नी की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने जब अधिवक्ता के घर पर असलहे और भारी मात्रा में कारतूस देखी तो वह हैरान रह गई। पुलिस ने मौके से राइफल, दोनाली बंदूक, पिस्टल और पेटी सहित …
शाहजहांपुर/रोजा, अमृत विचार। पत्नी को जान से मारने की नीयत से फायर झोंकना हिस्ट्रीशीटर अधिवक्ता को भारी पड़ गया। पीड़ित पत्नी की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने जब अधिवक्ता के घर पर असलहे और भारी मात्रा में कारतूस देखी तो वह हैरान रह गई। पुलिस ने मौके से राइफल, दोनाली बंदूक, पिस्टल और पेटी सहित कई कारतूस बरामद कर अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया। जांच में एक शस्त्र का लाइसेंस फर्जी मिला है। पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता को कोर्ट में पेश कराया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
शहर के मोहल्ला लोधीपुर निवासी अधिवक्ता अरविंद मिश्रा की पत्नी सपना मिश्रा ने सोमवार की देर रात पुलिस को सूचना दी कि उनके पति उसे मार डालना चाहते हैं। उन्होंने पति द्वारा अपने फायर करने की बात बताई तो आनन फानन पुलिस अधिवक्ता के घर पहुंच गई। आरोपी वकील पर करीब एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस को उसके आवास से एक बन्दूक डीबीबीएल 12 बोर मय 20 जिन्दा कारतूस मय बेल्ट, एक रायफल 315 बोर 9 कारतूस जिन्द 315 बोर मय बेल्ट, एक मिस कारतूस 315 बोर, एक रिवाल्वर 32 बोर व 20 कारतूस जिन्दा 32 बोर, एक पिस्टल 32 बोर 10 कारतूस जिन्दा 32 बोर (पिस्टल ), 2 मैगजीन पिस्टल, एक मैगजीन रायफल 315 बोर, एक शस्त्र लाईसेन्स व फर्जी लाइसेन्स बरामद हुआ है।
पत्नी की तहरीर में वकील सहित चार नामजद
सपना मिश्रा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार की देर रात उसका पति अरविंद मिश्रा अपने दोस्त दिलीप सिंह उर्फ दीपू के साथ घर के छज्जे पर शराब पी रहा था। इसके बाद अरविंद मिश्रा कमरे में आया और अलमारी में रखी रायफल से उस पर फायर कर दिया, मगर कारतूस मिस हो जाने पर वह अपनी बच्ची के साथ पड़ोसी के घर भाग गई। आरोप है कि वकील का छोटा भाई रुद्र मिश्रा व उसकी पत्नी बबली मिश्रा भी उसकी संपत्ति को हड़पने के लिए उसकी व उसकी बच्ची की हत्या करवा सकते हैं। रोजा पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति अरविंद मिश्रा सहित चार लोगों के विरुद्ध धारा 504, 506, 427, 307 व 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें – शाहजहांपुर: कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, जमकर हंगामा