National Bank Open : सेरेना विलियम्स ने जीता सत्र का पहला मैच, कहा- बहुत खुश हूं
टोरंटो। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने फ्रेंच ओपन 2021 के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह भूल गई थी कि जीत का अहसास कैसा होता है। सेरेना ने नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में नूरिया पारिजास डियाज को 6-3, 6-4 से हराकर शानदार शुरुआत की। …
टोरंटो। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने फ्रेंच ओपन 2021 के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह भूल गई थी कि जीत का अहसास कैसा होता है। सेरेना ने नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में नूरिया पारिजास डियाज को 6-3, 6-4 से हराकर शानदार शुरुआत की।
It was a triumphant return to the hard courts for @serenawilliams, as she won her first match of 2022 on Monday at the #NBO22.
Not only was it her first win, but her first MATCH on a hard court in 18 months! Read more: ?https://t.co/uamkLew01q
— National Bank Open (@NBOtoronto) August 8, 2022
उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘ मैं जीत दर्ज करके बहुत खुश हूं। यह जीत मुझे लंबे समय बाद मिली है। मैं भूल गई थी कि जीत का अहसास कैसे होता है।’’ चालीस वर्षीय सेरेना का यह सत्र का केवल दूसरा टूर्नामेंट है।
उन्होंने एक महीने पहले ही विंबलडन में वापसी की थी लेकिन 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन यह खिलाड़ी पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई थी। सेरेना का नेशनल बैंक ओपन में अगला मुकाबला बेलिंडा बेनसिच या टेरेजा मार्टिनकोवा से होगा।
ये भी पढ़ें : Chess Olympiad 2022 : 44वें शतरंज ओलंपियाड का समापन आज, महेंद्र सिंह धोनी भी होंगे शामिल
