गाजियाबाद: लिव इन रिलेशन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, शव के साथ पुलिस ने पकड़ा रंगेहाथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद से रूह कंपाने वाला मामला सामने आया है। लिव इन रिलेशन में रह रही प्रेमिका ने धारदार हथियार से प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी। मामले को लेकर प्रेमिका पर कई सवाल उठ रहे है कि आखिर एक गर्लफ्रेंड ने ऐसा क्यों किया? आपको बता दें कि प्रीती शर्मा अपने …

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद से रूह कंपाने वाला मामला सामने आया है। लिव इन रिलेशन में रह रही प्रेमिका ने धारदार हथियार से प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी। मामले को लेकर प्रेमिका पर कई सवाल उठ रहे है कि आखिर एक गर्लफ्रेंड ने ऐसा क्यों किया? आपको बता दें कि प्रीती शर्मा अपने प्रेमी फिरोज (23) की हत्या करने के बाद उसके शव को जब ट्रॉली बैग में रख कर ठिकाने लगाने जा रही थी उसी वक्त पुलिस ने युवती को रंगे हाथ शव के साथ पकड़ लिया है।

हत्या के मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि प्रीती शर्मा अपने पति से चार साल पहले अलग हो गई थी। जिसके बाद युवती अपने पार्टनर फिरोज जो 23 साल का था उसके साथ लिव इन में रह रही थीं। पुलिस ने बता या कि हम रविवार को देर रात टीला मोड के पास अपनी रूटीन चेकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान देखा कि प्रीती ट्रॉली बैग लेकर जा रही थी। संदिग्ध देखते हुए प्रीती की जब महिला कांस्टेबल ने जांच की तो पता चला कि बैग में प्रेमी फिरोज का शव है।

हत्या के मामले में जब SSP मुनीराज ने पूछताछ की तो उस दौरान प्रीती ने बताया कि यह शव लिव इन पार्टनर फिरोज का है। SSP ने आगे बताया कि प्रीती ने फिरोज को उस्तरे से काट कर मारा था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. वह शव गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर फेंकने जा रही थी।

मामले को लेकर प्रीती ने पुलिस को बताया कि वह फिरोज से शादी करना चाहती थीं। वो बार-बार विवाह करने से इनकार कर रहा था। फिरोज मना करते हुए कहता था कि उसके अम्मी-अब्बू नहीं मानेंगे क्योंकि हम एक धर्म से नहीं है। मैं इस बात से काफी गुस्से में थी। प्रीती ने कहा, ‘ जब भी मैं फिरोज से शादी करने के लिए कहती थीं तो वो मुझे कैरक्टर लैस कहता था’।

पढ़ें-आगरा: लिव इन रिलेशन में रह रही महिला के हाथ बांधकर अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से फेंका, मौत

संबंधित समाचार