मुरादाबाद: सड़कों की खराब गुणवत्ता पर डीएम ने जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सड़कों की खराब हालत पर नाराजगी जताई। उन्होंने पांच साल पूरा न होने वाली सड़कों की जांच करने का निर्देश दिया है। कहा कि अधिकारी सरकार की प्राथमिकता वाले कार्य में तेजी लाएं। सोमवार को जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विद्युत, लोक निर्माण विभाग, …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सड़कों की खराब हालत पर नाराजगी जताई। उन्होंने पांच साल पूरा न होने वाली सड़कों की जांच करने का निर्देश दिया है। कहा कि अधिकारी सरकार की प्राथमिकता वाले कार्य में तेजी लाएं।

सोमवार को जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विद्युत, लोक निर्माण विभाग, सामुदायिक शौचालय, हैंडपंप रिबोर, आपरेशन कायाकल्प आदि कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बिजली विभाग की समीक्षा में निवेश मित्र और झटपट पोर्टल की देखरेख करने, पंचायत भवन और सरकारी स्कूलों में तत्काल कनेक्शन देने के लिए कहा। पंचायती राज विभाग के द्वारा बनाए जा रहे शौचालय और पंचायत भवन के निर्माण कार्य की नियमित मानीटरिंग करने के लिए कहा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 1340 की तुलना में 1280 समूहों का गठन होने पर जिलाधिकारी ने लक्ष्य पूरा करने के लिए कहा।

जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना, महिला पेंशन के लंबित आवेदनों को तत्काल निपटाने के लिए कहा। बेसिक शिक्षा अधिकारी को आपरेशन कायाकल्प के 14 मानकों पर जिले के स्कूलों की प्रगति 87.07 प्रतिशत होने पर इसकी नियमित समीक्षा कर कार्य पूरा कराने के लिए कहा। मनरेगा में महिलाओं द्वारा सृजित मानव दिवस का प्रतिशत बढ़ाने, पेंशन धारकों का शत प्रतिशत फीडिंग करने, दिव्यांगजनों के लंबित आवेदन को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक सतीश कुमार मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आधारित नाटक का होगा मंचन, सीएम योगी भी होंगे शामिल

संबंधित समाचार