बहराइच : नित्यक्रिया के लिए गया किशोर लापता, मगरमच्छ के हमले की आशंका जता रहे ग्रामीण
बहराइच, अमृत विचार । चमन चौराहा गांव निवासी एक किशोर सोमवार शाम को नित्य क्रिया के लिए गया। मौके पर उसका चप्पल और अन्य सामान पड़ा मिला है। जबकि किशोर लापता है। परिवार के लोग मगरमच्छ द्वारा हमले की आशंका जता रहे हैं। पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू …
बहराइच, अमृत विचार । चमन चौराहा गांव निवासी एक किशोर सोमवार शाम को नित्य क्रिया के लिए गया। मौके पर उसका चप्पल और अन्य सामान पड़ा मिला है। जबकि किशोर लापता है। परिवार के लोग मगरमच्छ द्वारा हमले की आशंका जता रहे हैं। पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम चमन चौराहा निवासी विनोद कुमार (14) पुत्र छोटे सोमवार शाम को नित्य क्रिया के लिए घर से गया। घर से 200 मीटर की दूरी पर सरयू नदी और पुल है। जिसमें काफी मात्रा में मगरमच्छ निवास करते हैं। काफी देर तक किशोर घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की। मौके पर किशोर का चप्पल और लोटा पड़ा मिला। जबकि उसका कुछ सुराग नहीं लग रहा है। सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
पुलिस और वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे हैं। खोजबीन की जा रही है, लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चल सका है। वहीं ग्रामीण मगरमच्छ के हमले की आशंका जता रहे हैं। इस मामले में डीएफओ आकाशदीप वधावन का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। किशोर को बरामद करना पहली प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : “तीन दिन के अंदर योगी को बम से उड़ा दूंगा”…जानें किसने दी धमकी
