Video: जाते-जाते मौज ले गए नायडू, चड्ढा से कहा- पहला प्यार ही अच्छा होता है, ठहाकों से गूंजी राज्यसभा

Video: जाते-जाते मौज ले गए नायडू, चड्ढा से कहा- पहला प्यार ही अच्छा होता है, ठहाकों से गूंजी राज्यसभा

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू की विदाई के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का भाषण काफी चर्चा में रहा। दरअसल, राघव चड्ढा ने अपने भाषण की शुरुआत में ‘पहले प्यार’ का जिक्र करते हुए एक बात कही। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपना पहला अनुभव याद होता है। …

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू की विदाई के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का भाषण काफी चर्चा में रहा। दरअसल, राघव चड्ढा ने अपने भाषण की शुरुआत में ‘पहले प्यार’ का जिक्र करते हुए एक बात कही। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपना पहला अनुभव याद होता है। स्कूल का पहला दिन, पहला प्रिंसिपल, पहला प्यार। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपने संसदीय जीवन की शुरुआत की तो पहले सभापति वेंकैया नायडू ही थे, इसलिए वह हमेशा उन्हें याद रखेंगे।

भाषण के अंत में वेंकैया ने चुटकी लेते हुए कहा कि राघव, मेरे ख्याल से प्यार एक ही होता है ना? एक बार, दो बार, तीसरी बार…ऐसा होता है…नहीं ना।… इस पर चड्ढा ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं इतना अनुभवी नहीं हूं। जवाब में नायडू बोले- पहला प्यार अच्छा होता है, वही हमेशा रहना चाहिए… जिंदगी भर वही रहना चाहिए। सभापति की इस टिप्पणी से सदन का कोई सदस्य हंसी नहीं रोक पाया और पूरा सदन उनकी खिलखिलाहट से गूंज उठा।

राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू जाते-जाते भी अपने वन लाइनर्स का तोहफा बरसा रहे हैं। उन्होंने अपनी विदाई के लिए सांसदों की तरफ से कहे जा रहे ‘दो शब्द’ में भी हंसी-मजाक का मौका निकाल ले रहे हैं। ऐसा ही मौका आया जब आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा सभापति के लिए विदाई भाषण दे रहे थे। नायडू ने आप सदस्य की ‘पहले प्यार’ को लेकर की गयी एक टिप्पणी पर ऐसी चुटकी ली जिससे आम आदमी पार्टी के सदस्य सहित पूरे सदन के सदस्यों में हंसी की लहर दौड़ गई।

बता दें कि वेंकैया नायडू बुधवार को पद छोड़ देंगे और उनके उत्तराधिकारी जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

ये भी पढ़ें: Video: विदाई भाषण में Derek O’Brien की स्पीच सुन भावुक हुए वेंकैया नायडू, पोंछने लगे आंसू