गोरखपुर : एसएसपी ने की अपील, बोले – परंपरागत तरीके से निकालें नवमी और दसवीं जुलूस
गोरखपुर, अमृत विचार । मुहर्रम के त्योहार को भाईचारे और मिल्लत के साथ मनाने को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ा रहा है। इसको लेकर जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किये गये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि सोमवार को नवमी व मंगलवार …
गोरखपुर, अमृत विचार । मुहर्रम के त्योहार को भाईचारे और मिल्लत के साथ मनाने को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ा रहा है। इसको लेकर जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किये गये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि सोमवार को नवमी व मंगलवार को दसवीं मोहर्रम को जुलूस परंपरागत तरीके से निकाले जाने के लिए सभी रूटों को प्रशासन के साथ देख लिया गया है। पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमें जलूस पर अपनी नजर बनाए रखेंगे, अगर जुलूस में किसी प्रकार कोई खलल डालने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का कार्य तत्काल करेगी।शहर में तजिया निकलने के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रखेगी और हुड़दंगियो पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें –बरेली: राष्ट्रीय ध्वज देकर किया कांवरियों का स्वागत, निकाली तिरंगा यात्रा
