CWG 2022 : बैडमिंटन में भारत की गोल्डन हैट्रिक, सात्विक-चिराग ने पुरुष डबल्स में जीता गोल्ड, शरत कमल टेबल टेनिस में चैंपियन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बर्मिंघम। इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज 11वां दिन है। बैडमिंटन में पुरुष डबल्स के फाइनल में सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। सात्विक-चिराग ने फाइनल में इंग्लैंड के लेन बेन और सीन मेंडी को सीधे गेम में 21-15, 21-13 से मात दी है। …

बर्मिंघम। इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज 11वां दिन है। बैडमिंटन में पुरुष डबल्स के फाइनल में सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। सात्विक-चिराग ने फाइनल में इंग्लैंड के लेन बेन और सीन मेंडी को सीधे गेम में 21-15, 21-13 से मात दी है। इसके साथ ही भारत के अब 22 गोल्ड सहित कुल 60 मेडल हो गए हैं। भारत मेडल टैली में चौथे स्थान पर है।

शरत ने 16 साल बाद जीता राष्ट्रमंडल एकल खिताब
भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में सोमवार को इंग्लैंड के लायम पिचफोर्ड को 4-1 से हराकर 16 साल बाद राष्ट्रमंडल खेलों में एकल स्वर्ण हासिल किया। शरत ने पिचफोर्ड को पांच गेमों के मैच में 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-7 से मात दी। भारतीय दिग्गज ने अपना पहला राष्ट्रमंडल स्वर्ण मेलबर्न 2006 खेलों में जीता था। शरत बर्मिंघम 2022 में श्रीजा अकुला के साथ मिश्रित युगल स्वर्ण और सत्यन ज्ञानसेकरन के साथ पुरुष युगल रजत भी जीत चुके हैं।

टेबल टेनिस में भारत को एक ब्रॉन्ज भी मिला
टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स मुकाबले में साथियान गणानाशेखरन ने इंग्लैंड के ड्रॉन्कहेल को 11-9, 11-3, 11-5, 8-11, 9-11, 10-12, 11-9 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।

ये भी पढ़ें : Commonwealth Games 200 : कॉमनवेल्थ गेम्स में लक्ष्य सेन का कमाल, भारत को दिलाया 20वां गोल्ड

संबंधित समाचार