सावन के अंतिम सोमवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने किया हिंदू संगठनों का स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सावन के आखिरी सोमवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने समस्त शिव भक्तों के स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया। बता दें कि वाल्मीकि समाज कई वर्षों से सदर कैंट गोला बाजार में जल पान, प्रसाद वितरण, धार्मिक संगठनों के प्रमुखों व समस्त शिव भक्तों के लिए स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित …

बरेली, अमृत विचार। सावन के आखिरी सोमवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने समस्त शिव भक्तों के स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया। बता दें कि वाल्मीकि समाज कई वर्षों से सदर कैंट गोला बाजार में जल पान, प्रसाद वितरण, धार्मिक संगठनों के प्रमुखों व समस्त शिव भक्तों के लिए स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष उमेश कठेरिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा राजेश अग्रवाल  के पुत्र वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष अग्रवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शशिकांत जयसवाल द्वारा भगवान वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

धार्मिक संगठनों में प्रमुख रूप से शिवसेना भारतीय राष्ट्रवादी दल, विश्व हिंदू महासंघ, बजरंग दल, राष्ट्रीय हनुमान दल, आदि संगठनों ने पुष्प वर्षा कर एवं संगठन प्रमुखों को वाल्मीकि समाज की ओर से पगड़ी बांधकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुमित कठेरिया, महानगर अध्यक्ष गोविंद वाल्मीकि, अभिजीत कठेरिया, विवेक चौधरी, राहुल वाल्मीकि, पियूष कठेरिया, नीरज वल्मीकि, करण सिंह, नितिन वाल्मीकि, अमन वाल्मीकि, आशीषवाल्मीकि,रोहित वाल्मीकि, अजय वाल्मीकि, शनि वाल्मीकि सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: सावन के अंतिम सोमवार पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, लंबी कतारों में दर्शन करते दिखे भक्त

संबंधित समाचार