हल्द्वानी: 30 सितंबर तक आधार लिंक नहीं किया तो नहीं मिलेगा राशन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर सेहत के लिए उनके माता-पिता को राशन दिया जाता है। विभाग की ओर से अभिभावकों को अनिवार्य रूप से बच्चों के आधार कार्ड विभाग के पोर्टल पर लिंक करने को कहा गया था। लेकिन अभी तक किसी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर सेहत के लिए उनके माता-पिता को राशन दिया जाता है। विभाग की ओर से अभिभावकों को अनिवार्य रूप से बच्चों के आधार कार्ड विभाग के पोर्टल पर लिंक करने को कहा गया था। लेकिन अभी तक किसी ने भी पोर्टल पर आधार लिंक नहीं किया है।

ऐसे में विभाग ने 30 सितंबर तक आधार लिंक करने पर राशन न देने की चेतावनी दी है। बाल विकास अधिकारी शीला रौतेला ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों के आधार लिंक करवाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसके बावजूद अगर कोई अभिभावक आधार लिंक करवाने में चूकता है तो इसकी जिम्मेदारी उनकी होगी।

संबंधित समाचार