छत्तीसगढ़: बस्तर में कोरोना के 44 नए केस आए सामने, संक्रमितों को किया गया होम आइसोलेट
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में कोराेना संक्रमित 44 नए मामले सामने आये है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बस्तर संभाग में बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 44 नये मामले सामने आया है, इनमें से सबसे अधिक नई पाॅजीटिव कांकेर जिले में पाए गए। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। …
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में कोराेना संक्रमित 44 नए मामले सामने आये है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बस्तर संभाग में बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 44 नये मामले सामने आया है, इनमें से सबसे अधिक नई पाॅजीटिव कांकेर जिले में पाए गए। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। बस्तर जिलों में वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 138 है। वहीं कल डेंगू के 40 नए मरीज मिले है। पिछले एक महीने में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 700 से ऊपर पहुंच गई है जिनका इलाज किया जा रहा है। बीजापुर जिला में मलेरिया से 10 दिनों में दो छात्र एक महिला की मौत हो गई। 22 छात्रों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: नक्सलियों के कैंप पर जवानों ने किया हमला, दोनों ओर से हुई गोलीबारी
