मुरादाबाद: खेल रहे बच्चों ने कांवड़ियों को मारा पत्थर, हंगामा
मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में खेलते समय बच्चों ने कांवड़ियों पर पत्थर मार दिया। इससे मौके पर हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची सीओ हाइवे ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को निपटाया। रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के अहमदाबाद गांव के 70 कांवड़ियों का बेड़ा ब्रजघाट गंगा जल लेकर करनपुर …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में खेलते समय बच्चों ने कांवड़ियों पर पत्थर मार दिया। इससे मौके पर हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची सीओ हाइवे ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को निपटाया।
रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के अहमदाबाद गांव के 70 कांवड़ियों का बेड़ा ब्रजघाट गंगा जल लेकर करनपुर गांव से गुजर रहा था। इस दौरान कुछ बच्चे गांव के चौराहे पर खेल रहे थे। खेलते समय बच्चों द्वारा फेंका गया पत्थर एक शिवभक्त को जा लगा। इसके बाद कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया। पत्थर मारने वाले बच्चे के खिलाफ कांवड़िए हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे।
जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जानकारी पर सीओ हाइवे देश दीपक सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तहरीर के आधार पर आरोपी बच्चे के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह कांवड़ियों को समझाकर शांत किया। इसके बाद रामपुर की सीमा तक उनके बेड़े को भारी पुलिस बल के साथ रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: दो माह की बछिया को उठा ले गया गुलदार, दो होमगार्ड समेत चार घायल
