बरेली: सड़कों पर भगवा सैलाब, गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। रविवार को सुबह से लेकर देर रात तक शहर व हाईवे से कांवड़ियों के जत्थे गुजरते रहे। इस दौरान कांवड़िये बोल बम के जयकारों के साथ अपनी मंजिल की ओर बढ़ते जा रहे थे। बड़ी संख्या में शिवभक्तों के चलते शहर के सभी मुख्य मार्ग भगवामय नजर आए। रात में कई स्थानीय …

बरेली, अमृत विचार। रविवार को सुबह से लेकर देर रात तक शहर व हाईवे से कांवड़ियों के जत्थे गुजरते रहे। इस दौरान कांवड़िये बोल बम के जयकारों के साथ अपनी मंजिल की ओर बढ़ते जा रहे थे। बड़ी संख्या में शिवभक्तों के चलते शहर के सभी मुख्य मार्ग भगवामय नजर आए। रात में कई स्थानीय डाक कांवड़ के जत्थे कछला घाट के लिए रवाना हुए।

सावन माह के अंतिम सोमवार को कांवड़ियों की संख्या अधिक होने की उम्मीद है। सुबह 4 बजे से लेकर देर रात तक कांवड़ियों के जत्थे पीलीभीत बाईपास, बीसलपुर रोड, शहमतगंज , चौपुला रोड, चौकी चौराहा आदि स्थानों से गुजरते रहे। शहर में जगह-जगह कांवड़ियों के लिए विश्राम व जलपान की व्यवस्थाएं रहीं। कावड़ सेवा समितियों की ओर से भंडारों का आयोजन किया गया। कई जगह शिवभक्त रथनुमा कांवड़ ले जाते दिखे।

भजनों पर वे नाच रहे थे। हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे। वहीं, मंदिरों में रुद्राभिषेक व जलाभिषेक के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। बाबा वनखंडी नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी सच्चिदानंद महाराज ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के काफी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। मंदिर समिति की ओर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। पशुपति नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पं. मुकेश मिश्रा ने बताया कि मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: शिशुओं पर मंडराया एनीमिया का खतरा, बढ़ी मरीजों की संख्या

संबंधित समाचार