लखीमपुर-खीरी: शराबी बाप को बेटे ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर मार डाला, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पसगवां, अमृत विचार। कोतवाली पसगवां के ग्राम चोरहा खुर्रमनगर में शराबी बाप से तंग एक बेटे ने उसकी घर में ही उस समय लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी। जब वह घर में सबसे लड़ झगड़ रहा था। आरोपी पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ग्रामवासी राम सनेही शराब …

पसगवां, अमृत विचार। कोतवाली पसगवां के ग्राम चोरहा खुर्रमनगर में शराबी बाप से तंग एक बेटे ने उसकी घर में ही उस समय लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी। जब वह घर में सबसे लड़ झगड़ रहा था। आरोपी पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
ग्रामवासी राम सनेही शराब का आदी था और आये दिन घर में लड़ता झगड़ता था। शनिवार को देर रात वह शराब के नशे में अपने घर पहुंचा और पत्नी मीना देवी से खाने को लेकर विवाद हो गया और मारपीट होने लगी।

बड़ा पुत्र सुशील छत पर लेटा था मां को पिटता देख उसने हस्तक्षेप किया। दूसरा पुत्र अमित भी आ गया। रामसनेही(52) दोनों बेटों को भी मारने लगा। विवाद बढ़ने पर सुशील कुमार ने अपने पिता राम सनेही को लाठी डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि उसने गला भी दबाया।

पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर मृतक के पुत्र सुशील कुमार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे पुत्र अमित का पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण कराया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

सात दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था मृतक
मृतक रामसनेही शराब का आदी था। कुछ दिन पहले आर्म्स एक्ट में जेल गया था। पहली अगस्त को ही जेल से छूटकर आया था। वह इतना लड़ता झगड़ता था कि पूरा घर उससे परेशान रहता था। तीन पुत्रियां विवाहित हैं। तीन बेटे सुशील कुमार, अमित कुमार और सहित कुमार हैं। घटना के समय सबसे वह झगड़ रहा था और सब उसके विरुद्ध थे।

ऐसे में केवल एक बेटे पर ही आरोप आया है, यह जांच का विषय है। मौत होने में मां की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। मृतक के अन्य परिजनों से पूछताछ से सच सामने आ सकता है।कोतवाली पसगवां के ग्राम चोरहा खुर्रमनगर में शराबी बाप से तंग एक बेटे ने उसकी घर में ही उस समय लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी जब वह उसकी मां के साथ मारपीट कर रहा था। मां की तहरीर पर बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: दो वर्ष बाद लगेगा भूतनाथ का मेला, उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब

संबंधित समाचार