हरदोई: करंट की चपेट में आने से इकलौते बेटे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हरदोई। घर में चल रहे पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से घर के इकलौते बेटे की मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां कोहराम मच गया। कछौना कोतवाली के गढ़ी गांव में हुए इस हादसे की खबर सुनते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बताते हैं कि कछौना कोतवाली …
हरदोई। घर में चल रहे पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से घर के इकलौते बेटे की मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां कोहराम मच गया। कछौना कोतवाली के गढ़ी गांव में हुए इस हादसे की खबर सुनते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
बताते हैं कि कछौना कोतवाली के गढ़ी कमालपुर के गांव गढ़ी में रविवार की सुबह वहां के अमित कुमार के कि डेढ़ साल का इकलौता बेटा खेल-कूद रहा था। वहीं पर पंखा चल रहा था। बच्चे ने पंखे को पकड़ा,तभी वह करंट की चपेट में आने से उसकी वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा होने से वहां कोहराम मच गया। लोगों का कहना है कि घर वालो की लापरवाही के चलते इस तरह का हादसा हुआ। इसका पता होते ही वहां आसपास के लोग दौड़ पड़े। अमित और उसके घर वालों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है। हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है।
फर्राटा पंखे से दी बचने की सलाह
गढ़ी कमालपुर के गढ़ी गांव में हुए हादसे के बारे में जेई राजेश कुमार गौतम का कहना है कि बरसात ही नहीं, बल्कि आम दिनों में भी फर्राटा वाले पंखों से बचना चाहिए।अच्छी क्वालिटी के पंखों का इस्तेमाल कर किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-अमेरिका में अवैध प्रवासियों को लेकर जा रही नाव डूबी, दो की मौत, पांच लापता
