हरदोई: करंट की चपेट में आने से इकलौते बेटे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। घर में चल रहे पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से घर के इकलौते बेटे की मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां कोहराम मच गया। कछौना कोतवाली के गढ़ी गांव में हुए इस हादसे की खबर सुनते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बताते हैं कि कछौना कोतवाली …

हरदोई। घर में चल रहे पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से घर के इकलौते बेटे की मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां कोहराम मच गया। कछौना कोतवाली के गढ़ी गांव में हुए इस हादसे की खबर सुनते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

बताते हैं कि कछौना कोतवाली के गढ़ी कमालपुर के गांव गढ़ी में रविवार की सुबह वहां के अमित कुमार के कि डेढ़ साल का इकलौता बेटा खेल-कूद रहा था। वहीं पर पंखा चल रहा था। बच्चे ने पंखे को पकड़ा,तभी वह करंट की चपेट में आने से उसकी वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई।

हादसा होने से वहां कोहराम मच गया। लोगों का कहना है कि घर वालो की लापरवाही के चलते इस तरह का हादसा हुआ। इसका पता होते ही वहां आसपास के लोग दौड़ पड़े। अमित और उसके घर वालों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है। हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है।

फर्राटा पंखे से दी बचने की सलाह

गढ़ी कमालपुर के गढ़ी गांव में हुए हादसे के बारे में जेई राजेश कुमार गौतम का कहना है कि बरसात ही नहीं, बल्कि आम दिनों में भी फर्राटा वाले पंखों से बचना चाहिए।अच्छी क्वालिटी के पंखों का इस्तेमाल कर किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-अमेरिका में अवैध प्रवासियों को लेकर जा रही नाव डूबी, दो की मौत, पांच लापता

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल