हल्द्वानी: 11 दिन से सरकार के खिलाफ हल्लाबोल कर रहे ठेकेदारों को मिला विधायक सुमित हृदयेश का साथ

हल्द्वानी: 11 दिन से सरकार के खिलाफ हल्लाबोल कर रहे ठेकेदारों को मिला विधायक सुमित हृदयेश का साथ

हल्द्वानी, अमृत विचार। सरकार की अवैध खनन नियमावली 2005 को रॉयल्टी से जोड़कर अर्थदंड बढ़ाने के विरोध में पिछले 11 दिनों से कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसायटी और ठेकेदार संघ से जुड़े ठेकेदारों को अब विधायक सुमित हृदयेश का साथ मिल गया है। विधायक ने ठेकेदारों की मांग को पूरजोर तरीके से सरकार और सदन में उठाने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सरकार की अवैध खनन नियमावली 2005 को रॉयल्टी से जोड़कर अर्थदंड बढ़ाने के विरोध में पिछले 11 दिनों से कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसायटी और ठेकेदार संघ से जुड़े ठेकेदारों को अब विधायक सुमित हृदयेश का साथ मिल गया है। विधायक ने ठेकेदारों की मांग को पूरजोर तरीके से सरकार और सदन में उठाने भरोसा दिया है।

बताते चलें कि हल्द्वानी के लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में जारी है। ठेकेदार कभी सरकारी दफ्तरों में तालाबंदी तो कभी अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार कर चुके हैं। इसी क्रम में आंदोलन के 11वें दिन ठेकेदारों ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के आवास पर पहुंचे और विधायक से सरकार के तुगलकी फैसले के विरोध में आवाज उठाने की मांग की।

कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष योगेश तिवारी ने कहा कि पहले से ही ठेकेदारों को कोविड की मार झेलनी पड़ रही है। पूरी तरह से कार्य गति में भी नहीं आया कि सरकार ने रॉयल्टी बढ़ाकर उनकी आमदनी पर चोट पहुंचाने का काम किया है। कई डिवीजन में ठेकेदारों के भुगतान को रोक दिया गया है। सरकार मनमाने नियम लागू कर ठेकेदारों का शोषण कर रही है। कहा कि पूरे प्रदेश में ठेकेदार आंदोलनरत हैं, लेकिन राज्य सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। विधायक सुमित हृदयेश ने ठेकेदारों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग को सरकार के समक्ष रखेंगे। और जरुरत पड़ी तो सदन में भी मुद्दा उठाया जाएगा। इस मौके पर हरीश आर्य, घनश्याम पाठक, उमेश पनेरु, उमेश जोशी, कैलाश साह, मयंक भट्ट, बृजमोहन पुरोहित, शोएब, जगदीश भट्ट, ,आशीष बिष्ट, दिलशाद गुड्डू आदि रहे।

ताजा समाचार

लखनऊ: आउटसोर्सिंग कर्मचारी को काम से रोका, स्थायी कर्मचारियों पर कार्रवाई से बच रहा लोहिया संस्थान
वीडियो जारी कर सपा पर हमलावर हुए पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, बोलें- बाबा साहब को वोट की मशीन समझ रहे हैं सपाई
सुभासपा नेता ने की मंत्री ओपी राजभर से शिकायत, कहा- कई सरकारी योजनाओं में हो रहा भ्रष्टाचार
IND W vs WI W: भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी मात, रेणुका ने झटके पांच विकेट
बाराबंकी: सपा विधायक धर्मराज ने भाजपा को बताया आतंकवादी संगठन, बढ़ा विवाद तो लिया यूटर्न
कानपुर में NRI गेट पर बिल्डर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन...निवासियों ने कहा, उनकी मांगें पूरी की जाए