मुरादाबाद : सड़क पर बढ़ी कांवड़ियों की भीड़, छोटे वाहनों का किया गया रूट डायवर्ट
मुरादाबाद,अमृत विचार। सावन के अंतिम सोमवार से ठीक एक दिन पहले मुरादाबाद में कांवड़ियों की भारी भीड़ सड़क पर जमा हो गई है। कांवड़ियों की सुरक्षा और कांवड़ियों को की यात्रा को सुगम बनाए रखने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने महानगर की यातायात व्यवस्था में एक बार फिर फेरबदल किया है। इसके तहत दिल्ली …
मुरादाबाद,अमृत विचार। सावन के अंतिम सोमवार से ठीक एक दिन पहले मुरादाबाद में कांवड़ियों की भारी भीड़ सड़क पर जमा हो गई है। कांवड़ियों की सुरक्षा और कांवड़ियों को की यात्रा को सुगम बनाए रखने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने महानगर की यातायात व्यवस्था में एक बार फिर फेरबदल किया है। इसके तहत दिल्ली की ओर जाने वाले सभी छोटे व हल्के वाहनों का रूट परिवर्तित कर दिया गया है।

दिल्ली की ओर जाने वाले सभी हल्के व छोटे वाहन महानगर में हनुमान मूर्ति तिराहा से कोहिनूर तिराहा की ओर जाएंगे। कोहिनूर तिराहा से सभी वाहन मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे तक पहुंचेंगे। फिर छोटे व हल्के वाहन पाकबड़ा जीरो प्वाइंट से होकर दिल्ली की ओर जायेगें। छोटे वाह हल्के वाहनों के लिए रूट प्लान रविवार देर रात तक लागू रहेगा।
ये भी पढ़ें : पुष्प वर्षा, जलपान… कांवड़ियों का मुरादाबाद में यूं हो रहा भव्य स्वागत
