इसरो ने कहा- डाटा खत्म होने की सूचना मिलने पर दोनों उपग्रह एसएलवी से हुए अलग 

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

श्रीहरिकोटा। इसरो ने कहा कि डाटा खत्म होने की सूचना मिलने पर दोनों उपग्रह तीसरे चरण के बाद एसएलवी से अलग हो गए थे। इससे संदेह पैदा होता है कि उपग्रहों के कक्षा में पहुंचने को लेकर संदेश उत्पन्न हो गया है। मीडिया सेंटर पर लगी बड़ी स्क्रीन पर उपग्रहों का अलग होना स्पष्ट रूप …

श्रीहरिकोटा। इसरो ने कहा कि डाटा खत्म होने की सूचना मिलने पर दोनों उपग्रह तीसरे चरण के बाद एसएलवी से अलग हो गए थे। इससे संदेह पैदा होता है कि उपग्रहों के कक्षा में पहुंचने को लेकर संदेश उत्पन्न हो गया है। मीडिया सेंटर पर लगी बड़ी स्क्रीन पर उपग्रहों का अलग होना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। इसरो ने ट्वीट कर कहा कि एसएलवी की पहली उड़ान पूरी हुई।

सभी चरण आशाओं के अनुकूल पूरे हुए। टर्मिनल चरण के दौरान डाटा हानि देखी गई। इसका विश्लेषण किया जा रहा है। शुरुआत के 13 मिनट बाद 34 मीटर ऊंचाई पर उड़ने के बाद तीन चरणों वाला वाहन दो उपग्रह अलग हो गए।

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र: अंधविश्वास, ‘काला जादू’ करते हुए माता-पिता ने पांच साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला

संबंधित समाचार