रुद्रपुर: 21वीं प्रादेशिक अंतरजनपदीय जूडो कलस्टर प्रतिस्पर्धा शुरू, 17 टीमों के 280 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
रुद्रपुर, अमृत विचार। 31वीं वाहिनी पीएसी प्रांगण में तीन दिवसीय 21वीं प्रादेशिक अंतरजनपदीय वाहिनी पुलिस जूडो कलस्टर प्रतियोगिता 2022 का आगाज हुआ। जिसका उद्घाटन डीआईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे और वाहिनी की सेनानायक प्रीति प्रियदर्शनी ने किया। इस दौरान वाहिनी के बैंड की धुन पर खिलाडियों ने मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। शनिवार को …
रुद्रपुर, अमृत विचार। 31वीं वाहिनी पीएसी प्रांगण में तीन दिवसीय 21वीं प्रादेशिक अंतरजनपदीय वाहिनी पुलिस जूडो कलस्टर प्रतियोगिता 2022 का आगाज हुआ। जिसका उद्घाटन डीआईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे और वाहिनी की सेनानायक प्रीति प्रियदर्शनी ने किया। इस दौरान वाहिनी के बैंड की धुन पर खिलाडियों ने मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी।
शनिवार को प्रारंभ हुई प्रतिस्पर्धा में पुलिस-पीएसी वाहिनियों से आई 17 टीमों के 280 महिला-पुरुष खिलाडियों ने विभिन्न भार वर्ग में प्रतिभाग किया। साथ ही ताइक्वाड़ों, वुशु, जूडो, कराटे, जिम्नास्टिक के खिलाडियों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान मुख्य अतिथि डीआईजी डॉ. भरणे ने बताया कि राज्य में पहली बार पुलिस में फेसिंग एवं पेंचक सिलाट खेलों को सम्मिलित किया गया है। जिसके बाद इच्छुक खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस-पीएसी पर समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। परिवार से दूर रहकर जवान अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। शनिवार को पहले दिन खेले गए महिला ताइक्वांडो की 46वर्ग भार में 40वीं वाहिनी पीएसी की बबीता प्रथम, 31पीएसी की संगीता रानी दूसरे स्थान पर रही। 49 वर्ग भार में 31 पीएसी की मीना गोस्वामी प्रथम, नैनीताल की हीरा राणा दूसरे स्थान पर रही। 53 भार वर्ग में 31 पीएसी की पायल रावत पहले, 40 पीएसी की नीलम भंडारी दूसरे स्थान पर रहीं। 50 किलो भार वर्ग में 40 पीएसी की लवी पहले और 31 पीएसी की मीना गोस्वामी दूसरे स्थान पर रहीं।
55 किलो भार वर्ग में 31 पीएसी की पायल रावत पहले, 40पीएसी की नीलम भंडारी दूसरे पायदान पर रहीं। 61 किलो भार वर्ग में 31 पीएसी की विधाता नेगी पहले, 40पीएसी की रिंकी दूसरे स्थान पर रहीं। पुरुष कराटे प्रतिस्पर्धा में 55किलो भार वर्ग में आईआरबी प्रथम के अर्जुन सिंह पहले, 31पीएसी के हिम्मत सिंह दूसरे, 60किलो भार वर्ग में 31 पीएसी के प्रशांत मौनी पहले और पिथौरागढ़ के रवि राणा दूसरे स्थान पर रहे। 67 किलो भार वर्ग में 40 पीएसी के मंदीप सिंह पहले, 31 पीएसी के कार्तिक चौधरी दूसरे व देहरादून के दीप चंद तीसरे स्थान पर रहे।
पुरुष ताइक्वाड़ों में 54 किलो भार वर्ग में 40पीएसी के हिम्मत सिंह पहले, 31पीएसी के अनिल कुमार, टिहरी के अनिल कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 58 किलो भार वर्ग में 31 पीएसी के प्रशांत मौनी पहले, देहरादून के बलवंत ध्यानी दूसरे स्थान पर रहे। 63 किलो भार वर्ग में 31 पीएसी के कार्तिक चौधरी पहले, 40 पीएसी के सचिन कुमार दूसरे और चंपावत के अजय अटियाल तीसरे स्थान पर रहे।
इस मौके पर उपसेनानायक बिमल कुमार आचार्य, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी क्राइम अभय कुमार सिंह, सहायक सेनानायक राजेंद्र सिंह कोश्यारी, शिविरपाल मनीष शर्मा, दलनायक शुकुरु लाल, हीरा सिंह जलाल, राधा थापा, खुर्शीद अली, गिरीश चंद्र जोशी, कौशल नरेश साह, हयात सिंह, रमेश चंद्र, स्वीटी रमन, होशियार सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
