रुद्रपुर: 21अगस्त से शुरू होगा गायन प्रतिस्पर्धा का ऑडिशन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोविड काल से उभारने के बाद लोक रचना समिति द्वारा एक बार फिर स्कूली बच्चों की गायन प्रतिस्पर्धा कराने का निर्णय लिया। जिसके चलते 21अगस्त से विद्यार्थियों का ऑडिशन लिया जाएगा। ऑडिशन में सफल विद्यार्थी प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक केवल कृष्ण बत्रा ने बताया कि 21 अगस्त से प्रारंभ …

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोविड काल से उभारने के बाद लोक रचना समिति द्वारा एक बार फिर स्कूली बच्चों की गायन प्रतिस्पर्धा कराने का निर्णय लिया। जिसके चलते 21अगस्त से विद्यार्थियों का ऑडिशन लिया जाएगा।

ऑडिशन में सफल विद्यार्थी प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक केवल कृष्ण बत्रा ने बताया कि 21 अगस्त से प्रारंभ होने वाले ऑडिशन कोलंबस पब्लिक स्कूल सभागार में होगे और जिसका सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला 28 से 29अगस्त को किया जाएगा। बताया कि समिति का उद्देश्य प्रतिस्पर्धा के माध्यम से युवाओं की प्रतिभाओं को उजागर करना है।

कई गायकों इसी मंच से अपना सफर शुरू कर इंडियन आइडल जैसे ख्याति शो में अपनी पहचान बनाई। प्रतिस्पर्धा सीनियर,जूनियर और सब जूनियर वर्ग में आयोजित होगी। सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12, जूनियर वर्ग में कक्षा छह से आठ और सब जूनियर वर्ग में कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते है।

विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में कई ऐसी प्रतिभाएं है। जिनको मंच प्रदान नहीं होने से अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिलता है। ऐसी ही प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें बेतहर मंच प्रदान करना ही लोक रचना समिति का मकसद रहा है। ऑडिशन की सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन कर सकते है।