हल्द्वानी: उधारी चुकाने के बहाने मेडिकल छात्रा से छेड़छाड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पहले दोस्ती गांठी और फिर बहाने बना कर युवक ने सहपाठी छात्रा से हजारों रुपए उधार ले लिए। एक दिन उधार चुकता करने के बहाने युवती को बुलाया और उससे छेड़छाड़ कर दी। आरोपी ने युवती को बुरी तरह पीटा भी। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने केस …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पहले दोस्ती गांठी और फिर बहाने बना कर युवक ने सहपाठी छात्रा से हजारों रुपए उधार ले लिए। एक दिन उधार चुकता करने के बहाने युवती को बुलाया और उससे छेड़छाड़ कर दी। आरोपी ने युवती को बुरी तरह पीटा भी। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

दिल्ली की रहने वाली मेडिकल छात्रा ने बताया कि वह राजकीय मेडिकल कॉलेज में पढ़ती है और उसके साथ पीलीकोठी निवासी विश्रुत भी पढ़ता है। विश्रुत पर आरोप है कि घरवालों की माली हालत का हवाला देकर उसने सहपाठी छात्रा से 33 हजार रुपए का कर्ज ले लिया।

ये कर्ज उसने कभी फीस जमा करने तो कभी किसी जरूरत का हवाला देकर लिया, लेकिन वापसी के वक्त आनाकानी करने लगा। बीती 13 जुलाई को छात्रा ने कॉलेज के बाहर फिर पैसों की मांग की। जिस पर आरोपी ने उसे चेस्ट एंड टीवी क्लीनिक के पास मिलने बुलाया। पैसे वापस करने के बहाने आरोपी यहां उसे पास स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग के पीछे ले गया।

जहां आरोपी ने छात्रा से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर बुरी तरह पीट डाला। बीती 26 जुलाई को छात्रा ने प्रिंसिपल को लिखित शिकायत की। प्रिंसिपल द्वारा कमेटी गठित पर पर विश्रुत ने उधारी चुकता करने के लिए चेक तो दे दिया, लेकिन माफी नहीं मांगी। जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार