हल्द्वानी: विशाल मेगा मार्ट की सूजी व आदि बंगाली स्वीट्स की चमचम के नमूने जांच में फेल
हल्द्वानी, अमृत विचार। विशाल मेगा मार्ट की सूजी और आदि बंगाली स्वीट्स की चमचम मिठाई के नमूने जांच में फेल हुए हैं। रुद्रपुर स्थित लैब से जारी रिपोर्ट में दोनों नमूने अधोमानक पाये गये हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने दोनों प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। विशाल मेगा मार्ट की सूजी और आदि बंगाली स्वीट्स की चमचम मिठाई के नमूने जांच में फेल हुए हैं। रुद्रपुर स्थित लैब से जारी रिपोर्ट में दोनों नमूने अधोमानक पाये गये हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने दोनों प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने बताया कि विभागीय टीम ने जुलाई माह में शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर करीब 19 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए रुद्रपुर लैब में भेजे थे। जिसमें नैनीताल रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट की सूजी व कालाढूंगी रोड स्थित आदि बंगाली स्वीट्स की चमचम मिठाई के नमूने फेल हुए हैं।
टम्टा ने बताया कि जांच में विशाल की सूजी और आदि बंगाली की मिठाई के नमूने अधोमानक पाये गये हैं। विभाग ने दोनों प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं माह जुलाई में विभिन्न खाद्य व्यापारकर्ताओं के खिलाफ आठ वाद दायर किये हैं। बताया कि यदि प्रतिष्ठान स्वामी जांच से संतुष्ट नहीं होते हैं तो वह दोबारा जांच के लिए संस्तुति कर सकते हैं। नोटिस जारी होने के 30 दिनों तक जवाब नहीं देने के बाद उनके खिलाफ अधोमानक एक्ट के तहत जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जायेगी।
