विस्कॉन्सिन गुरुद्वारे पर हमले की 10वीं बरसी : जो बाइडेन ने की बंदूक हिंसा को कम करने की अपील
वाशिंगटन। अमेरिका के विस्कॉन्सिन गुरुद्वारे पर हमले के दसवीं बरसी पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बंदूक हिंसा को कम करने की अपील की है। जो बाइडेन ने 10 साल पहले हुए इस जघन्य कृत्य की निंदा भी की। उन्होंने घरेलू आतंकवाद और श्वेत वर्चस्ववाद के जहर सहित सभी रूपों में नफरत को खतम करने …
वाशिंगटन। अमेरिका के विस्कॉन्सिन गुरुद्वारे पर हमले के दसवीं बरसी पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बंदूक हिंसा को कम करने की अपील की है। जो बाइडेन ने 10 साल पहले हुए इस जघन्य कृत्य की निंदा भी की। उन्होंने घरेलू आतंकवाद और श्वेत वर्चस्ववाद के जहर सहित सभी रूपों में नफरत को खतम करने के लिए अमेरिका में बंदूक की हिंसा कम करने और हथियारों पर रोक लगाने का आह्वान किया है।
पांच अगस्त 2012 को एक श्वेत वर्चस्ववादी ने विस्कॉन्सिन में ओक क्रीक गुरुद्वारे के भीतर गोलियां चलाईं थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में नि:शक्त हुए सातवें व्यक्ति की उसकी चोटों के कारण 2020 में मौत हो गई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ओक क्रीक गोलीबारी हमारे देश के इतिहास में सिख अमेरिकियों पर सबसे जानलेवा हमला था। यह दुख की बात है कि हमारे देश के प्रार्थना स्थलों पर हमले पिछले दशक से आम हो गए हैं। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम इस नफरत को नकार दें। जब कोई इबादत में अपना सिर झुकाता है तो उसे अपनी जान का खतरा नहीं होना चाहिए।
राष्ट्रपति ने कहा कि ओक क्रीक घटना ने हमें एक राह दिखाई और उन्होंने यह याद किया कि कैसे हमले के बाद सिख समुदाय अपने गुरुद्वारे में लौट आया था और खुद से इसे साफ-सुधरा करने पर जोर दिया था। उन्होंने कहा कि शाश्वत आशावाद की भावना से प्रेरित होकर हमें बंदूक की हिंसा कम करने और साथी अमेरिकियों को सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाते रहने चाहिए। हमें प्रार्थना स्थलों की रक्षा करने और घरेलू आतंकवाद तथा श्वेत वर्चस्ववाद के जहर समेत नफरत के सभी रूपों को हराने के लिए और ठोस कदम उठाने चाहिए।
ये भी पढ़ें : अभी एक साल और झेलना होगा आर्थिक संकट, नए क्षेत्रों पर देना होगा ध्यान : विक्रमसिंघे
