बरेली: महानगर कॉलोनी को नगर निगम के तहत लाने के समर्थन में कल निकाला जाएगा कैंडल मार्च
बरेली, अमृत विचार। यूपी के जनपद बरेली में रविवार (7 अगस्त) को शाम पौने 7 बजे कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह कैंडल मार्च महानगर कॉलोनी धौरेरा माफी को नगर निगम बरेली के तहत लाने के समर्थन में कॉलोनी वासियों द्वारा निकाला जाएगा। कैंडल मार्च फाउंटेन चौक से मुख्य गेट तक निकाला जाएगा। ये …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के जनपद बरेली में रविवार (7 अगस्त) को शाम पौने 7 बजे कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह कैंडल मार्च महानगर कॉलोनी धौरेरा माफी को नगर निगम बरेली के तहत लाने के समर्थन में कॉलोनी वासियों द्वारा निकाला जाएगा। कैंडल मार्च फाउंटेन चौक से मुख्य गेट तक निकाला जाएगा।
ये भी पढ़ें : बरेली: खादी के साथ पॉलीस्टर, ऊन और सूती कपड़े के भी बनाए जा रहे हैं तिरंगे
