बरेली: सीबीएसई की 23 से होगी कंपार्टमेंट की परीक्षा, जानें डिटेल्स
बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10 व 12 वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए डेटशीट (टाइम टेबल ) जारी कर दिया है। जो छात्र अपने वर्तमान ग्रेड से संतुष्ट नहीं हैं, वे सीबीएसई सुधार परीक्षा में शामिल होकर अंकों में सुधार करने का प्रयास कर सकते हैं। कक्षा 12 के लिए …
बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10 व 12 वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए डेटशीट (टाइम टेबल ) जारी कर दिया है। जो छात्र अपने वर्तमान ग्रेड से संतुष्ट नहीं हैं, वे सीबीएसई सुधार परीक्षा में शामिल होकर अंकों में सुधार करने का प्रयास कर सकते हैं। कक्षा 12 के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगी।
बीते 22 जुलाई को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म-2 के परिणाम जारी हुए थे। सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि इम्प्रूवमेंट परीक्षा टर्म 2 के सिलेबस पर आधारित होगी। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन पत्र भरकर 2022 में कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सीबीएसई सुधार परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: आबकारी विभाग ने पकड़ी 487 लीटर अवैध शराब, सात पर FIR
