वाराणसी : सीएम योगी ने दी कड़ी हिदायत, बड़े शातिर अपराधियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस की छवि में और सुधार करने की आवश्यकता पर बल देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के बड़े शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बीते 5 सालों में निश्चित रूप से …

वाराणसी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस की छवि में और सुधार करने की आवश्यकता पर बल देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के बड़े शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बीते 5 सालों में निश्चित रूप से पुलिस की छवि सुधरी है। फिर भी अभी इसमें और सुधार की गुंजाइश है।

गुरुवार शाम दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री ने कमिश्नरी सभागार में वाराणसी मंडल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में पुलिस अफसरों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की छवि आम जनमानस में अच्छी रहे, इसके लिए छोटी से छोटी सूचनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अवैध वसूली किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। पुलिस थाना, सीओ एवं एसडीएम स्तर से इस पर पूरी तरह निगरानी रखी जाए और ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने मंडल के जनपदों के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सबको प्रिकॉशनरी डोज लगवाए जाने के लिए आह्वान किया है। कहा कि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो और किसी को भी असुविधा नहीं होनी चाहिए। बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल, दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, कमिश्नर दीपक अग्रवाल सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –रामपुर: नैनीताल में होटल दिलाने के नाम पर महिला से 15 लाख की धोखाधड़ी

संबंधित समाचार