बरेली: भूसा और टीनशेड की व्यवस्था सही नहीं, नोडल अधिकारी नाराज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। विकास भवन सभागार में बुधवार देर शाम शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संचालित गोवंश आश्रय स्थल की समुचित व्यवस्था, भूसा संग्रह, गला घोंटू रोग टीकाकरण एवं सुपुर्दगी में दिए गए गोवंश के संबंध में समीक्षा की। भूसा और टीन शेड की समुचित …

बरेली, अमृत विचार। विकास भवन सभागार में बुधवार देर शाम शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संचालित गोवंश आश्रय स्थल की समुचित व्यवस्था, भूसा संग्रह, गला घोंटू रोग टीकाकरण एवं सुपुर्दगी में दिए गए गोवंश के संबंध में समीक्षा की। भूसा और टीन शेड की समुचित व्यवस्था न मिलने पर नाराजगी जताई।

नोडल अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव ने वृहद गो संरक्षण केंद्र, फतेहगंज पश्चिमी के रफीयाबाद व मीरगंज ब्लॉक के कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। गोवंशों की संख्या, भूसा, चारा, साफ-सफाई, मार्ग समेत अन्य बिंदुओं पर जांच की। बारिश को देखते हुए गोशालाओं में टीन शेड पर्याप्त नहीं मिले। इसके लिए उन्होंने व्यवस्था के निर्देश दिए। बाढ़, सूखा व जलभराव की संभावना को लेकर नोडल अधिकारी ने तैयारी देखी तो कमियां मिलीं।

उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. ललित कुमार वर्मा को जल्द कमियां दूर करने के निर्देश दिए। शासन ने आपदा की संभावना को देखते हुए गोवंशों के बचाव व भरण-पोषण के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश के अलावा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. ललित कुमार वर्मा व सभी ब्लॉकों के पशु चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: आजादी का अमृत महोत्सव, आईटीबीपी जवानों ने किया तिरंगा वितरित

 

संबंधित समाचार