बिजनौर : इमाम हुसैन की याद में हुईं मजलिसें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर/हल्दौर, अमृत विचार। क्षेत्र के ग्राम छजुपुरा सादात में हज़रत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में आयोजित होने वाली मजलिसों को मौलाना मुंतज़िर मेहंदी व मौलाना सलमान अब्बास ने ख़िताबत किया। गुरुवार को मोहर्रम के चलते क्षेत्र के ग्राम छजुपुरा सादात में इमाम बारगाह में आयोजित मजलिस को बाराबंकी से आये …

बिजनौर/हल्दौर, अमृत विचार। क्षेत्र के ग्राम छजुपुरा सादात में हज़रत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में आयोजित होने वाली मजलिसों को मौलाना मुंतज़िर मेहंदी व मौलाना सलमान अब्बास ने ख़िताबत किया।

गुरुवार को मोहर्रम के चलते क्षेत्र के ग्राम छजुपुरा सादात में इमाम बारगाह में आयोजित मजलिस को बाराबंकी से आये मौलाना सलमान अब्बास ने संबोधित किया। स्थानीय ईमामबारगाह में मौलाना सलमान अब्बास ने कहा कि रसूल अल्लाह के प्यारे नवासे हज़रत इमाम हुसैन ने इराक के शहर कूफ़ा में फैली अराजकता व निर्दोष लोगों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त करने के उद्देश्य से कूफ़े वालों के बुलावे पर अपने चचेरे भाई हज़रत मुस्लिम को अपना दूत बनाकर कूफ़े भेजा जहां पर इमाम हुसैन के दूत हज़रत मुस्लिम ने ईश्वर के एक होने के सिद्धांत, रसूल और आले रसूल की फ़ज़ीलत, लोगों की खुशहाली आपसी भाईचारे और एक दूसरे का आदर सम्मान करने का उपदेश दिया।

परन्तु कूफ़े वासियों ने धोखे से इमाम हुसैन के दूत को जुल्म व बर्बरता के साथ शहीद कर दिया। मजलिस में सोज़खानी मौहम्मद रज़ा , नायाब हैदर, मौहम्मद अब्बास ने पेश ख़ानी रईस जैदी ने व नोहा खानी सादिक़ रज़ा, मौहम्मद रज़ा, अज़मी ज़ैदी, अम्मार हैदर, काशिफ़ ज़ैदी ने की मजलिस के बाद जुलूसे अलम निकाला गया जो मुख्य मार्गों से होता हुआ इमामबारगाह पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शाही वास्ती ने किया ।

ये भी पढ़ें:- बरेली: आजादी का अमृत महोत्सव, आईटीबीपी जवानों ने किया तिरंगा वितरित

संबंधित समाचार