बरेली: पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ युवक फरार, पीड़िता ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार

बरेली: पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ युवक फरार, पीड़िता ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार

बरेली, अमृत विचार। एक महिला का आरोप है कि उसके पति ने पहले तो प्रताड़ित कर उसे घर से निकाल दिया। उसके बाद एक युवती को लेकर फरार हो गया। महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है। थाना बिथरी चैनपुर के गांव कछौली में रहने वाली सोनी का आरोप है कि उसका पति आए …

बरेली, अमृत विचार। एक महिला का आरोप है कि उसके पति ने पहले तो प्रताड़ित कर उसे घर से निकाल दिया। उसके बाद एक युवती को लेकर फरार हो गया। महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है। थाना बिथरी चैनपुर के गांव कछौली में रहने वाली सोनी का आरोप है कि उसका पति आए दिन उसे मारता पीटता था। कुछ दिन पहले मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद महिला ने पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। उसका पति भोजीपुरा की एक युवती को लेकर फरार हो गया। इस मामले में आज महिला ने एसएसपी से शिकायत की है।

ये भी पढ़ें- बरेली: गांधी उद्यान में सोते हुए गार्ड के सहारे सुरक्षा के इंतजाम, बगैर पहचान पत्र के एंट्री पर रोक