बरेली: मातमी धुनों के साथ उठाया गया जुमेरात वाला ताजिया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। मोहर्रम की पांच तारीख पर मातमी धुनों के साथ फतेहगंज पश्चिमी में मोहल्ले का ताजिया उठाया गया, जोकि जुमेरात वाला ताजिया कहलाता हैं। मोहल्ला अंसारी से जब ताजिया उठाया गया तो सैकड़ों की संख्या में अकीदतमंद इसका दीदार करने के लिए पहुंचे। ताजिया जुलूस इमामबाड़े से पुराना कपड़ा बाजार होते हुए गौसिया …

बरेली, अमृत विचार। मोहर्रम की पांच तारीख पर मातमी धुनों के साथ फतेहगंज पश्चिमी में मोहल्ले का ताजिया उठाया गया, जोकि जुमेरात वाला ताजिया कहलाता हैं। मोहल्ला अंसारी से जब ताजिया उठाया गया तो सैकड़ों की संख्या में अकीदतमंद इसका दीदार करने के लिए पहुंचे।

ताजिया जुलूस इमामबाड़े से पुराना कपड़ा बाजार होते हुए गौसिया मस्जिद वाली गली सहित तमाम जगहों पर अपनी पुरानी परंपरा के मुताबिक शुक्रवार को पुन: इमामवाड़े पर पहुंचेगा।

इस मौके पर इमरान अंसारी,आरिफ इरशाद अंसारी, प्रधान,सरदार अजहरी,असद हुसैनी,मुराद अली, आकिब सकलैनी  आदि तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: बिथरी चैनपुर में दो केंद्रों पर हो रहा मतदान, मौके पर प्रशासन मुस्तैद

संबंधित समाचार