अयोध्या : रामलला मंदिर के निर्माण से पहले सुगम होगी ‘आस्था की राह’…पढ़ें पूरा मामला
अयोध्या। रामलला का भव्य मंदिर दिसम्बर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इससे पहले श्रद्धालुओं को सहुलियत देने के लिए हवाई मार्ग, सड़क मार्ग और रेल मार्ग की सुविधाएं बेहतर की जा रही है। इसको लेकर प्रशासनिक अमले ने सख्त रुख अपनाया है। बता दें कि, अयोध्या विजन डॉक्यूमेंट को लेकर कमिश्नर नवदीप रिणवा ने …
अयोध्या। रामलला का भव्य मंदिर दिसम्बर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इससे पहले श्रद्धालुओं को सहुलियत देने के लिए हवाई मार्ग, सड़क मार्ग और रेल मार्ग की सुविधाएं बेहतर की जा रही है। इसको लेकर प्रशासनिक अमले ने सख्त रुख अपनाया है।
बता दें कि, अयोध्या विजन डॉक्यूमेंट को लेकर कमिश्नर नवदीप रिणवा ने गुरुवार को आयोजित की सप्ताहिक बैठक में अधीनस्थों को हिदायत दी है। बैठक में कहा कि देश के कई हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है। इन सुविधओं में सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग सेवाएं शामिल हैं। इन सेवाओं को प्रभावी बनाने का काम किया जा रहा है।
बता दें कि यह विकास कार्य अयोध्या के धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए तेजी से किया जा रहा है। इन विकास कार्य के तहत नयाघाट से सहादतगंज करीब 13 किमी मार्ग की चौड़ाई 20 मीटर होगी। इसी मार्ग से श्रद्धालु बिना किसी समस्या के रामलला के मंदिर तक पहुंच सकेंगे। वहीं मंदिर पहुंचने के लिए तीन नए रास्तों राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ का निमार्ण जल्द शुरू किया जाएगा।
बता दें कि इसी कड़ी में श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है। रामलाल के दर्शन के अलाव अन्य मंदिरों के दर्शन सुलभ कराने के लिए प्रशासन भरपूर कोशिश में जुटा है। इसके लिए बिजली, पेयजल और सीवर की व्यवस्था को प्राथमिकी दी जा रही है। बैठक में डीएम नितीश कुमार, सीडीओ अनिता यादव, सिटी मजिस्टेट समेत अन्य प्रशासनिक अफसर शामिल थे।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या: अब एक घंटे और अधिक दर्शन देंगे रामलला, सावन झूला मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं को देखते हुए बढ़ाया गया समय
