टाइगर ग्लोबल ने जोमैटो में अपनी 2.34 प्रतिशत बेची हिस्सेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। टाइगर ग्लोबल ने खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो में अपनी करीब आधी हिस्सेदारी बेच दी है। इसके बाद जोमैटो में उसकी हिस्सेदारी 2.77 प्रतिशत रह गई है। जोमैटो ने बृहस्पतिवार को बताया कि खुले बाजार में किए गए इस सौदे में टाइगर ग्लोबल ने अपने 18.45 करोड़ शेयर …

नई दिल्ली। टाइगर ग्लोबल ने खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो में अपनी करीब आधी हिस्सेदारी बेच दी है। इसके बाद जोमैटो में उसकी हिस्सेदारी 2.77 प्रतिशत रह गई है। जोमैटो ने बृहस्पतिवार को बताया कि खुले बाजार में किए गए इस सौदे में टाइगर ग्लोबल ने अपने 18.45 करोड़ शेयर बेचे हैं।

इस बिक्री से पहले टाइगर ग्लोबल की कंपनी इंटरनेट फंड-छह प्राइवेट लि. की जोमैटो में 5.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जोमैटो ने नियामकीय सूचना में बताया कि 25 जुलाई से दो अगस्त 2022 के बीच कंपनी ने अपने 18.45 करोड़ शेयर बेचे है, जो 2.34 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस बिक्री के बाद इंटरनेट फंड की जोमैटो में हिस्सेदारी घटकर 2.77 प्रतिशत रह गई है। इससे पहले बुधवार को ऑनलाइन कैब सेवा कंपनी उबर ने 3,088 करोड़ रुपये में जोमैटो में अपनी 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची दी थी।

यह भी पढ़ें- Stock Market Update: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्‍स 58,500 के पार, इन शेयरों में दिखी तेजी

संबंधित समाचार