मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात पर अपर्णा ने रामगोपल यादव पर बोला हमला, कही यह बड़ी बात
लखनऊ। सपा के वारिष्ठ नेता रामगोपल यादव और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच बीते दिनों हुई मुलकात इस वक्त सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों नेताओं के इस मुलाकत को लेकर पहले प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव और अब भाजपा नेता व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा …
लखनऊ। सपा के वारिष्ठ नेता रामगोपल यादव और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच बीते दिनों हुई मुलकात इस वक्त सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों नेताओं के इस मुलाकत को लेकर पहले प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव और अब भाजपा नेता व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने अपने ससुर रामगोपल यादव पर हमला बोला है।
बता दें कि योगी सरकार पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के सपा प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव के आरोप को भाजपा नेता अपर्णा यादव ने पूरी तरह से नकार दिया है। अपर्णा ने शिवपाल सिंह यादव के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने रामगोपाल के आरोपों पर ही सवाल खड़े किए थे।
अपर्णा यादव ने कहा कि योगी सरकार में कानून का राज है और न्याय व्यवस्था सबके लिए समान रूप से काम कर रही है। जाति-धर्म के आधार पर किसी का उत्पीड़न नहीं किया जा रहा। प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है।
बता दें कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे और उन्होंने एटा के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव के उत्पीड़न की शिकायत की थी। इस पर शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए कि ‘न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों है? आजम खां साहब, नाहिद हसन, शहजिल इस्लाम…और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए क्यों नहीं?’
यह भी पढ़ें:-…तो इस वजह से रामगोपाल यादव ने की थी मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात!
