प्रतापगढ़ : कुंडा विधायक राजा भैया के पिता बैठे धरने पर, जानिये क्या है इसके पीछे बड़ी वजह
प्रतापगढ़, अमृत विचार। यूपी के प्रतापगढ़ में बुधवार का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा। यहां कुंडा तहसील परिसर में पूर्व मंत्री व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता भदरी नरेश राजा उदय प्रताप सिंह धरने पर बैठ गए। दरअसल राजा उदय प्रताप एक समुदाय विशेष द्वारा सड़क पर लगवाए गए मुहर्रम …
प्रतापगढ़, अमृत विचार। यूपी के प्रतापगढ़ में बुधवार का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा। यहां कुंडा तहसील परिसर में पूर्व मंत्री व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता भदरी नरेश राजा उदय प्रताप सिंह धरने पर बैठ गए। दरअसल राजा उदय प्रताप एक समुदाय विशेष द्वारा सड़क पर लगवाए गए मुहर्रम के गेट से नाराज थे। उन्होंने दो दिन पूर्व ट्वीट करके ये गेट हटवाने की भी मांग की थी। लेकिन जब उनकी मांग नहीं मानी गई तो राजा उदय प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।
बुधवार को तहसील परिसर में पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह धरने पर बैठ गए। वजह ये थी कि उनके गांव शेखपुर आशिक में मुहर्रम को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने एक गेट बना दिया है। गेट का आकार मस्जिद जैसा है और उसमें उर्दू में उनकी धार्मिक तकरीर लिखी है। इसको लेकर राजा उदय प्रताप सिंह को आपत्ति है।वह इसको लेकर विरोध कर रहे हैं । इसके विरोध में उन्होंने एक ट्वीट भी किया था, जिसमें इस गेट को हटवाने की मांग शासन – प्रशासन से की थी।लेकिन इस गेट न हटाए जाने से नाराज राजा उदय प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ कुंडा तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए।
मनाने पहुंचे सीओ और एसडीएम
राजा उदय प्रताप सिंह को धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही एसडीएम कुंडा और सीओ उन्हें समझाने पहुंचे। काफी समझाने बुझाने के बाद भी वह सिर्फ एक जिद पर अड़े रहे कि वह गेट वहां अब हटाया जाए। इसके बाद प्रयागराज जोन के आईजी ने उनसे फोन पर बात की।
धार्मिक भावना का किया जिक्र
राजा उदय प्रताप सिंह ने बताया कि उस गेट के नीचे से हिंदुओं को भी गुजरना पड़ रहा है। जिससे उनकी धार्मिक भावना आहत हो रही है। प्रशासन को ये गेट सड़क से तुरंत हटवाना चाहिए, नहीं तो ये धरना ऐसे ही जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें –द साउथ प्वाइंट स्कूल अपना खुद का प्रक्षेपित करेगा नैनो-उपग्रह, जानें कहां है यह स्कूल
